Nukkad Natak On Cancer Awareness

दिनांक 3 अगस्त 2019, शनिवार को भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ ) द्वारा चलाए जा रहे कैंसर आउट टुगेदर वी कैन कैंपेन के तहत माहेश्वरी पब्लिक स्कूल , जवाहर नगर , जयपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 1000 ज्यादा विद्यार्थी को सिगरेट /तम्बाकू /शराब एवं अन्य घातक नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। चिकित्सालय के अध्यक्ष श्री नवरतन कोठारी ने एक जिम्मेदार नागरिक बन कर अपने आस पास के सभी लोगों को भी इस पदार्थो से दूर रहने हेतु समझाने को कहा। अधिशाषी निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत)ने सभी विद्यार्थीओ को यह घातक पदार्थो का सेवन न करने की शपथ दिलाई एवं इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री प्रदीप बाहेती जी ने बताया की कैंसर हॉस्पिटल द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को समर्थन देते हुए सभी स्कूल एवं कॉलेज में ये नुक्कड़ नाटक होना चाहिए एवं यही बच्चे हमारा आने वाला भविष्य है और इनको इन नशीले पदार्थो से दूर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। अरिहंत नाट्य संस्था द्वारा किये गए इस नाटक में सिगरेट / गुटखा / शराब एवं आज कल बढ़ने वाले अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को बताया एवं इन पदार्थो को उपयोग ना कर हम कैंसर जैसी भयावह बीमारी को रोक सकते है।

2019