Brand Logo
Brand Logo
Brand Logo
Dreamz Foundation

Dreamz Foundation

ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की है पहल

ड्रीम्ज़  फाउंडेशन अध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि कैंसर पीड़ित बच्चों में आत्मविश्वास बढाने और हैप्पीनेस इंडेक्स में इजाफे की पहल केजीके ग्रुप के ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 16 साल की आयुवर्ग के बच्चों की कोई भी एक विश पूरी करने की पहल की जाती है। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए आगरा निवासी विभु बिनारा ने बच्चों की विश पूरी की।

जन्मदिन पर दिए उपहार

बच्चों की विश भी अनूठी रही। इनमें से लैपटॉप, टेबलेट, क्रिकेट सैट, ट्राई साइकिल, वॉटर फिल्टर, मोबाइल, वीडियो गेम प्रदान किए गए। उपहार मिलने की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। आगरा निवासी विभु बिनारा ने अपना जन्मदिन कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाने और उनके दर्द को मनचाहे उपहार के जरिए खुशी में बदलने की पहल की।

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती कैंसर मरीज बच्चों की एक विशेष मांग पूरी करने के सामाजिक उदृदेश्य के साथ केजीके ड्रीम्स  फाउंडेशन की ओर से 2010 में पहल की गई। अब तक सैंकड़ों बच्चों की विश इसके जरिए पूरी की जा चुकी है। इसमें 1 से 16 साल के बच्चों की कोई भी एक विश पूरी की जाती है।

Conclusion

At BMCHRC, our commitment to excellence extends beyond medical treatment—it encompasses holistic care, compassionate support, and a relentless pursuit of innovation. With BMCHRC as your partner in healing, you can rest assured that you're in capable hands, supported by a team dedicated to guiding you towards a brighter, cancer-free future.